नई दिल्ली। मंगलवार को मणिपुर (Manipur) के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने गलवान के जाबांज 16 बिहार रेजिमेंट के कैप्टन सोइबा मानिंग्बा रंगनमे (Capt.Soiba Maningba Rangnamei) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कैप्टन सोइबा सम्मान किया। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री बीरेन सिंह (CM N Biren Singh) ने ट्विटर के जरिए दी है। हाल ही में चीन ने पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी (Galwan Valley) में चीनी और भारतीय सैनिकों की झड़प का एक वीडियो जारी किया था। जिसमें कैप्टन सोइबा मानिंग्बा चीनी सैन्य अफसरों पर हावी पड़ते दिखाई दिए थे। बता दें कि गलवान घाटी में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) से गतिरोध के दौरान भारतीय सेना के कैप्टन सोइबा ने अपने जवानों का नेतृत्व किया था।
Bharti News एक ऑनलाइन News चैनल है, जो आपको ताज़ा खबरों से अपडेट रखता है. मनोरंजक और रोचक खबरों के लिए Subscribe करें Bharti News का यूट्यूब चैनल.
Also watch - खुलासा : कॉन्ग्रेस और भारत में दंगे करने वाली ताकतों के कनेक्शन का पर्दाफ़ाशनोट : सेकुलरिज्म के चक्कर में टीवी मीडिया आपसे कई महत्वपूर्ण ख़बरें छिपा लेता है, फेसबुक और ट्विटर भी अब वामपंथी ताकतों के गुलाम बनकर राष्ट्रवादी ख़बरें आप तक नहीं पहुंचने दे रहे. ऐसे में यदि आप सच्ची व् निष्पक्ष ख़बरें पढ़ना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करके Bharti News App अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें.
मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह का ट्वीट
मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ये मेरी लिए सम्मान की बात है कि 16 बिहार रेजीमेंट के मणिपुर के सेनापति जिले के कैप्टन कैप्टन सोइबा मानिंगबा रंगनामेई से मिला, जो चीनी पीएलए के खिलाफ संघर्ष के दौरान गलवान में अपने जवानों का नेतृत्व कर रहे थे। हम हमेशा उनके जैसे सैनिकों के ऋणी हैं जो राष्ट्र की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए मोर्चे पर अग्रणी हैं।
It’s an honour to meet Capt.Soiba Maningba Rangnamei from Senapati, Manipur of 16 Bihar, leading his men in Galwan during the confrontation against the Chinese PLA.
We are always indebted to soldiers like him who is leading in the front for the safety and security of the Nation. pic.twitter.com/QsbxI0zo64— N.Biren Singh ([@]NBirenSingh) February 23, 2021
गौरतलब है कि साल 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस हिंसा में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।
हमें आप जैसे राष्ट्रवादी लोगों के सहयोग की जरुरत है, जो "राष्ट्र प्रथम" पत्रकारिता में अपना सहयोग देना चाहते हों. देश या विदेश, कहीं से भी सहायता राशि देने के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक करें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुडी सभी ख़बरें सीधे अपने मोबाईल पर पाने के लिए Bharti News App डाउनलोड करें.
YouTube चैनल सब्स्क्राइब करें
Also watch - भारत के इन 5 महा-प्रोजेक्ट्स को देख हैरान रह जाएंगे आप, Top 5 Upcoming Mega Projects in INDIA 2020.